09 जनवरी, रायगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत रायगढ़ में महिलाओं ने यातायात सुरक्षा को लेकर एक अनोखी पहल की। महिला पुलिसकर्मियों और समाजसेवी संस्था दिव्य शक्ति रायगढ़ की सदस्याओं ने मिलकर हेलमेट जागरूकता रैली आयोजित की, जिसने शहरवासियों को यातायात नियमों के प्रति सचेत किया और सड़क सुरक्षा का सशक्त संदेश दिया।
रैली को थाना यातायात के सामने से एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम और डीएसपी श्री उत्तम प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों—जमुना इन चौक, गोगा राइस मिल, सुभाष चौक, और कोतवाली मार्ग—से होते हुए वापस थाना यातायात पर समाप्त हुई।
इस रैली में दिव्य शक्ति रायगढ़ की प्रमुख सदस्याएं—कविता बेरीवाल, सीमा गुप्ता, पिंकी अग्रवाल, मधु श्रीवास्तव, संजना सहगल, शिखा अग्रवाल, मनीषा, सविता, विनीता, मधु, कशिश, विजेता, कृष्णा, ममता, शीला, सुमन, डिंपल, वीना, सचिता गुप्ता, राधा, सोना और ममता—ने जोश और प्रतिबद्धता के साथ हिस्सा लिया।
रैली के दौरान महिलाओं ने हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया। एडिशनल एसपी श्री आकाश मरकाम ने कहा, “यह पहल न केवल महिलाओं की जागरूकता को दर्शाती है, बल्कि समाज के हर वर्ग को सड़क सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनने के लिए प्रेरित करती है।”
महिलाओं की इस जागरूकता रैली ने शहर में उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया। स्थानीय नागरिकों ने इसे प्रेरणादायक कदम बताते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व को स्वीकार किया।
इस रैली ने साबित किया कि महिला शक्ति समाज में बदलाव लाने का माध्यम बन सकती है। यातायात नियमों का पालन और हेलमेट का उपयोग केवल कानून का पालन नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का आधार है। रायगढ़ की इस पहल ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने में एक नई मिसाल कायम की है।
एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर जागरूकता रैली को सफल बनाने थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा, एएसआई राजेन्द्र पटेल, प्रेम साय भगत, दौलत सिंह, राजकुमार सिदार, हेड कांस्टेबल जितेन्द्र जोशी, मुकेश चौहान एवं हमराह स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।