बड़ेहरदी में ग्रामीण टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का प्रारंभ

  • माँ बंजारी युवा क्रिकेट समिति के सहयोग के साथ विपुल ट्रैक्टर का विशेष योगदान

पुसौर- ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा को उजागर करने के साथ  शारारिक विकास हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है इसी उद्देश्य हेतु ग्राम बडेहरदी में मा बंजारी युवा क्रिकेट समिति द्वारा ग्रामीण स्तरीय  टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विपुल ट्रैक्टर ( सोनालीका ) प्रायोजक के रूप में विशेष भूमिका निभा रही है।

ग्राम बडेहरदी के हाई स्कूल के पास स्थित क्रिकेट मैदान में पुसौर विकास खंड ग्रामों के साथ आस पास के विकास खंड से व समीप उडिशा राज्य के ग्राम से भी टीम भाग लेगे, प्रतियोगिता को रोचक व मनोरंजनात्क बनाने के लिये विशेष व्यवस्था  बडेहरदी के युवा व ग्रामवासीयो द्वारा किया गया है इस प्रतियोगिता में दर्शक काफी उत्साहित है।

प्रतियोगिता का प्रारंभ अतिथियो की गरिमामयी उपस्थिति में फिता काटकर किया गया जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष- क्षीरसागर चौहान, उपाध्यक्ष- योगेन्द्र कुमार साव, प्रशांत पंडा, सुशांत पंडा, हेमसागर साव,  चुलेश्वर पटेल, चंद्रकांत साव, योगेश पटेल,  कान्हा गुप्ता, सत्यम गुप्ता, सुमित शर्मा, रोमित  गुप्ता, सहकारी सेवा समिति के अध्यक्ष  मुक्तेश्वर पंडा,  हेमचंद गुप्ता, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्रवण कुमार साव, शिक्षक डमरूधर पंडा, गाँव के वरिष्ठ  सुनील पंडा , बेलाल साव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।