खरसिया। खरसिया के ग्राम नहरपाली में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ‘ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता’ का शानदार समापन 22 दिसंबर को हुआ। इस प्रतियोगिता का आयोजन 8 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक बाजार चौक मैदान में किया गया, जिसमें कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। नहरपाली प्रीमियर लीग सीजन-04 के फाइनल में खैरा और छिछोर उमरिया की टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा हुई, और खैरा की टीम ने छिछोर उमरिया को हराकर यह प्रतियोगिता जीती।
समारोह के मुख्य अतिथि, पीसीसी सदस्य छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी, श्री अभय मोहंती (खरसिया) ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि “युवा क्रिकेट क्लब नहरपाली ने इस ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन बहुत ही उत्कृष्ट ढंग से किया है। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति प्रेम को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं के बीच टीम भावना और समर्पण की भावना को भी प्रोत्साहित करता है। युवा क्रिकेट क्लब को इस आयोजन के लिए ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनाएं। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मैं विशेष रूप से खैरा टीम को जीत की बधाई देता हूं, जिन्होंने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वहीं, छिछोर उमरिया, सरडामाल और टुंड्री को भी उनकी मेहनत के लिए बधाई देता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि, “यह आयोजन नहरपाली गांव के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगा और यहां के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के और बेहतर अवसर मिलेंगे। हम सभी को इस तरह के आयोजनों को और बढ़ावा देना चाहिए, जिससे हमारे गाँव और क्षेत्र का नाम रोशन हो।”
फाइनल मैच के विजेता, खैरा को ₹51,111 नकद और एक कप प्रदान किया गया, जिसे श्री अभय मोहंती ने वितरित किया। द्वितीय पुरस्कार छिछोर उमरिया को ₹31,111 नकद और कप श्री महेंद्र पटेल व श्री दिगंबर पटेल द्वारा प्रदान किया गया। तृतीय पुरस्कार सरडामाल को ₹15,555 नकद और कप, श्रीमती रुक्मणी दिलीप राठिया (सरपंच, ग्राम पंचायत नहरपाली) ने प्रदान किया। वहीं, चतुर्थ पुरस्कार टुंड्री को ₹7,777 नकद और कप, SBJ प्रोजेक्ट (JSW स्टील लिमिटेड, नहरपाली) द्वारा प्रदान किया गया।
समारोह में गांव की बालिकाओं द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की सुंदर प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा मैदान दर्शकों से भरा हुआ था और सभी ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में मौजूद सभी प्रमुख व्यक्ति, जैसे संतोष चौहान, दिगंबर पटेल, टेकलाल पटैल, राजेश पटैल, रामाधार पटैल, चूड़ामणि पटैल, प्यारी दास महंत, आशा राम मांझी, अनिरुद्ध सिदार, प्रहलाद पटेल, टीकम पटैल, उमेश डनसेना, दुष्यंत महंत, धनी राम राठिया, गणेश राम राठिया आदि ने भी इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
इस प्रकार, नहरपाली में आयोजित यह क्रिकेट प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक अवसर साबित हुई, बल्कि यह आयोजन गांववासियों के बीच एकता और सामूहिक भावना को भी प्रोत्साहित करने में सफल रहा।