- संकुल सोडेकेला को मिला ओवरआल चैम्पियन का खिताब
रायगढ़, 22 दिसम्बर 2024/ बच्चों में शारीरिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक विकास हेतु विकास खंड पुसौर में शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में पंचपारा जोन में भी जोन स्तरीय शालेय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न हुआ। खेल प्रतियोगिता के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें संकुल सोडेकेला बडेहरदी एवं पंचपारा संकुल के अठारह स्कूल सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए।
खेल प्रतियोगिता के साथ शैक्षणिक प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ओवरआल चैम्पियनशिप का खिताब सोडेकेला संकुल के नाम रहा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बड़ेहरदी के सरपंच सुधांशु साहू, मंडी अध्यक्ष मुक्तेश्वर पंडा, बोधराम राम साव, उप संरपच मनोज गुप्ता, ब्रांच मैनेजर श्री मधुकर श्रीवास्तव एवं ग्राम पंचायत बड़ेहरदी के समस्त पंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम वासियों की ओर से 21 ग्राम के बच्चों को बाल भोग के रुप मे खाना खिलाया गया।