ट्रेलर की ठोकर से प्लांट कर्मचारी की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा

रायगढ़। बीती रात प्लांट से ड्यूटी कर लौट रहे कर्मचारी को ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पिछे से जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे अस्पताल पहुंचते तक उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 अंतर्गत जगतपुर-ईशानगर निवासी विवेक भगत पिता जगदेव भगत (18 वर्ष) विगत छह माह से तराईमाल स्थित एनआर व्हीएस प्लांट में फेब्रिकेशन का काम करता था। ऐसे में शुक्रवार को भी सुबह काम करने के लिए गया था, जहां काम खत्म होने के बाद रात करीब 8 बजे छुट्टी होने के बाद अपनी एचएफ डिलक्स बाइक क्रमांक सीजी-13 एपी 9613 से घर लौट रहा था।

इस दौरान रात्री करीब 9 बजे के आसपास न्यू सावित्री ढाबा के आगे जिंदल बाईपास मार्ग पर वृंदावन कालोनी के समीप पहुंचा था कि पिछे से तेज गति से आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 पीजी 3149 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे वह बाइक सहित सडक़ में गिर जाने से सिर व शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई। ऐसे में आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया, जिससे उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही मृत घोषित कर दिया। वहीं इसकी जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे और इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराया। ऐसे में शनिवार को कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।

उल्लेखनीय है कि जिले की सडक़ों में लगातार हो रहे हादसे को रोकने के लिए यातायात विभाग द्वारा दर्जनभर स्थानों को ब्लैक स्पाट घोषित किया गया था, लेकिन इस पर अभी तक काम नहीं हो पाया है, जिसके चलते आए दिन बेलगाम रफ्तार से दौड़ रही वाहनों की चपेट में आने से लोगों की जान जा रही है, लेकिन इसके बाद भी ब्लैक स्पाट को सुधारने की बजाय यातायात सुरक्षा सप्ताह का आयोजन कर पल्ला झाड़ रहे हैं। गुरुवार को भी अलग-अलग एनएच में भारी वाहन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हुई है।