खरसिया। संकुल केंद्र नहरपाली के तत्वावधान में 16 से 17 दिसंबर 2024 तक आयोजित संकुल स्तरीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता ने शिक्षा के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह प्रतियोगिता नहरपाली बाजार चौक मैदान पर आयोजित की गई, जिसमें स्थानीय स्कूलों के 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यालयों की संख्या कुल 5 थी, जिसमें माध्यमिक शाला नहरपाली, माध्यमिक शाला कुर्रुभांठा, प्राथमिक शाला नहरपाली, प्राथमिक शाला कुर्रुभांठा, प्राथमिक शाला गिंडोला, प्राथमिक शाला टिकरापारा बिंजकोट, और प्राथमिक शाला मतवारपारा जामपाली शामिल थे। विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिनमें 100 मीटर दौड़, रीले रेस, शंखली दौड़, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी और गोला फेंक जैसी प्रमुख प्रतियोगिताएं शामिल थीं।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि माध्यमिक शाला नहरपाली के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री आशाराम मांझी रहे, जिन्होंने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों की मेहनत और खेल भावना की सराहना की। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संकुल केंद्र नहरपाली के समस्त शिक्षकों, नहरपाली के युवा क्रिकेट क्लब और युवा कल्याण संगठन ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
संकुल के प्राचार्य श्री नंदकुमार पटेल और शैक्षणिक समन्वयक श्री राजेश कुमार महंत ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों की प्रेरणादायक भागीदारी और आयोजकों के समर्पण को लेकर विशेष धन्यवाद दिया।
संकुल स्तरीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता न केवल छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाने में सफल रही, बल्कि इसने बच्चों में खेलकूद के प्रति रुचि और उत्साह को भी बढ़ावा दिया। ईनाम वितरण समारोह के साथ यह प्रतियोगिता समापन की ओर बढ़ी, जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।