रायगढ़ में अमित शाह का पुतला दहन, डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी का विरोध

रायगढ़। रायगढ़ जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज एक विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के नेतृत्व में शहर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक में अमित शाह का पुतला दहन किया गया। यह प्रदर्शन उनके द्वारा राज्यसभा में डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया।

गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में राज्यसभा में कहा था, “अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” इस टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया और इसे असंवैधानिक करार दिया। कांग्रेस का कहना है कि संविधान निर्माता के बारे में इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार नहीं की जा सकती।

कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि डॉ. अंबेडकर के बारे में ऐसी टिप्पणी करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है और वे इस पर माफी की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी से यह स्पष्ट होता है कि बीजेपी और RSS नेताओं के मन में अंबेडकर के प्रति घृणा है।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकर, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय, राकेश पांडेय, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष रामलाल पटेल, कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव और विकास ठेठवार समेत कई अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

कांग्रेस ने आगे कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि गृहमंत्री अमित शाह अपनी टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हुए देश से माफी मांगेंगे।