खरसिया विधायक उमेश पटेल ने गुरु घासीदास जयंती पर दी शुभकामनाएं

खरसिया, गिरीश राठिया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने गुरु घासीदास जी की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते हुए प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उमेश पटेल ने अपने संदेश में कहा कि संत गुरु घासीदास जी ने कठोर तप और साधना से समाज में मानवता और समानता का संदेश फैलाया। उनका जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित रहा, और उन्होंने भेदभाव मिटाकर समाज में जागरूकता लाने का कार्य किया।

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उमेश पटेल ने कहा, “लोक कल्याण के लिए कठोर तप साधना का मार्ग चुनकर अपना सर्वस्व जीवन मानवता की सेवा हेतु अर्पित करने वाले महान संत बाबा घासीदास जी को मेरा प्रणाम एवं समस्त प्रदेशवासियों को गुरु घासीदास जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।”

गौरतलब है कि गुरु घासीदास जी छत्तीसगढ़ के महान संत थे, जिन्होंने समाज में सत्य और अहिंसा का संदेश दिया। उनके विचार और उपदेश आज भी समाज को प्रेरित करते हैं।