ग्राम रुचिदा में धूमधाम से हुआ श्री महालक्ष्मी पूजन समारोह, उमेश पटेल ने की शिरकत

रायगढ़, 14 दिसंबर। पुसौर विकासखंड के ग्राम रुचिदा (कबीर चौक) में 11 से 15 दिसंबर 2024 तक आयोजित द्वितीय वर्ष “श्री महालक्ष्मी पूजन समारोह” का भव्य समापन हुआ। इस आयोजन में पूरे गांव ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह के दौरान धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक गतिविधियों का सुंदर संगम देखने को मिला।

ग्रामवासियों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 14 दिसंबर को पूर्व मंत्री और खरसिया विधायक उमेश पटेल ने विशेष रूप से शिरकत की। श्री पटेल ने आयोजन को समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित रखने का एक बेहतरीन प्रयास बताया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “यह आयोजन हमारी परंपराओं को जीवित रखने और नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण जरिया है। इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में आपसी सद्भाव और एकता बढ़ती है।”

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बढ़ाया आकर्षण
समारोह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने माहौल को और अधिक उल्लासमय बना दिया। हंडी फोड़, रंगोली और डांस प्रतियोगिताओं में बच्चों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विजेताओं को सम्मानित किया गया, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और उमंग की लहर दौड़ गई। 15 दिसंबर को हवन और पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद भव्य झांकी निकाली गई, जिसने ग्रामीणों और आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। महालक्ष्मी मूर्ति का विसर्जन श्रद्धा और भक्ति के माहौल में संपन्न हुआ।

उमेश की सादगी ने जीता दिल
कार्यक्रम के दौरान एक अनोखा क्षण तब देखने को मिला जब उमेश पटेल ने अचानक दर्शकों के बीच जमीन पर बैठकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया। उनकी इस सादगी और सहजता ने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया। उमेश पटेल को अपने बीच पाकर ग्रामीणजन उत्साहित हो गए। उनकी सहभागिता ने न केवल माहौल को और जीवंत बना दिया, बल्कि यह भी दिखाया कि एक नेता किस तरह अपनी जड़ों और जनता से जुड़ा रह सकता है।