तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर की ठोकर से लकड़ी देखकर घर लौट रहे बाइक सवार बढ़ाई की उपचार के दौरान रायगढ़ मेडिकल कालेज में मौत हो गई। चक्रधर नगर पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक श्रीवच्छ साहू पिता बालमुकुंद साहू 59 साल कर्राकोट थाना सरिया का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि मृतक  बढ़ाई का काम करता था और गुरुवार की सुबह  रसोद गांव में लकड़ी देखने के लिए अपने बाइक से गया था। जहां से वापस घर लौटने के दौरान जब वह कर्राकोर्ट गांव से पास पहुंचा ही था कि सामने की तरफ से आ रहे ट्रेक्टर चालक  ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे जोरदार ठोकर मार दिया।

इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने उसे पहले सरिया स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया गया जहां से स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात उसे तत्काल रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल रिफर किया गया जहां बीती रात उपचार के दौरान बढाई की मौत हो गई। 

आरोपी चालक गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बढाई की ठोकर मारने वाले ट्रैक्टर चालक को सरिया पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए दुर्घटनाकारी ट्रैक्टर को भी जब्त करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पीएम पश्चात शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।