मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तमनार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का किया वर्चुअल शुभारंभ

  • किसानों ने कहा बैंकिंग सुविधाओं की दूरी हुई कम, समय की होगी बचत
  • तमनार की नई शाखा से अंचल के 13 हजार से ज्यादा किसान सीधे होंगे लाभान्वित

रायगढ़, 11 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज तमनार में अपेक्स बैंक की नई शाखा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने तमनार घरघोड़ा क्षेत्र के किसानों को बधाई देते हुए कहा कि अपेक्स बैंक की शाखा खुलने से अब यहां के किसानों को दूर नहीं जाना पड़ेगा। तमनार से ही खेती किसानी से जुड़े कार्यों के लिए बैंकिंग सुविधा मिलेगी, जिससे किसानों को सहूलियत होगी। इस मौके पर वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी और सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप भी उपस्थित रहे।

जिला रायगढ़ अंतर्गत पूर्व में 05 शाखाएँ रायगढ़, पुसौर, खरसिया, धरमजयगढ़ एवं लैलूंगा में संचालित हैं। विगत कुछ वर्षों से घरघोडा एवं तमनार के अंचल के किसानों द्वारा अपैक्स बैंक की नवीन शाखा तमनार खोलने हेतु मांग की जा रही थी। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी द्वारा अंचल कृषकों के भावनाओं को ध्यान में रखते हुए नवीन शाखा तमनार खोलने हेतु प्रयास किया गया। माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव से द्वारा किये गए अथक प्रयास के फलस्वरूप आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 को विकासखंड तमनार एवं घरघोडा हेतु नवीन शाखा तमनार का शुभारम्भ किया जा रहा है।

पूर्व में रायगढ़ शाखा के अंतर्गत ही विकासखंड तमनार एवं घरघोडा का कार्य संचालन किया जा रहा था परन्तु आज दिनांक 10 दिसंबर 2024 से नवीन शाखा के शुभारंभ होने के पश्चात् विकासखंड तमनार एवं घरघोडा परिक्षेत्र के समस्त कृषकों के वित्तीय लेन-देन का कार्य नवीन शाखा तमनार से ही संचालित किया जा सकेगा।

इस अवसर पर तमनार से जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता कमल राठिया, जिला पंचायत सदस्य द्वय श्रीमती सहोद्रा दुर्गेश राठिया व श्रीमती रोहिणी बसंत राठिया, जनपद सदस्य श्रीमती ममता साव, सरपंच ग्राम पंचायत तमनार सुश्री गुलापी सिदार, श्री श्रीकांत सोमावार, श्री सतीश बेहरा, श्री विनायक पटनायक, श्री जतिन साव, श्री रमेश बेहरा, श्री अश्विनी पटनायक, श्री मुकुन्द मुरारी पटनायक, उपायुक्त सहकारिता श्री चन्द्रशेखर जायसवाल, अपेक्स बैंक से श्री पंकज सोढ़ी सहित गणमान्य नागरिक व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

किसानों ने कहा बैंकिग सुविधाओं की दूरी हुई कम
इस मौके पर स्थानीय कृषक रामचरण कुम्भकार ने कहा कि यह क्षेत्र के किसानों के  लिए बड़ी खुशी की बात है। अब किसानों को रायगढ़ तक जाने की आवश्यकता नहीं होगी यही से ही किसान बैँक से जुड़े कार्य करवा सकेंगे। इसी तरह श्री विनायक पटनायक ने कहा कि क्षेत्र के किसानों के खाते रायगढ़ के अपेक्स बैंक में थे जो अब नई शाखा तमनार से संचालित होंगे। इससे किसानों को रायगढ़ जाने में लगने वाले समय की बचत होगी कई बार बैंक का काम पूरा करने के लिए पूरा दिन चला जाता था। इन सबसे किसानों को राहत मिलेगी। स्थानीय स्तर पर ही धान खरीदी का भुगतान ऋण प्राप्ति जैस कार्य आसानी से पूरे किये जा सकेंगे।

13 हजार से ज्यादा किसान होंगे लाभान्वित
शाखा रायगढ़ के कार्यक्षेत्र अंतर्गत 27 समितियां संचालित थी जो कि नवीन शाखा तमनार खुलने पश्चात् विकासखंड तमनार एवं घरघोडा की 13 समितियां नवीन शाखा तमनार से संचालित होगी। जिनमें विकासखंड घरघोडा अंतर्गत घरघोडा, टेंडानवापारा, कुर्मीभौना, छर्राटांगर, कुडुमकेला और विकासखंड तमनार अंतर्गत समिति तमनार, जरेकेला, खम्हरिया, उरबा, धौराभांटा, हमीरपुर, सराईटोला, सराईपाली की समितियां शामिल हैं। नवीन शाखा तमनार में करीब 13 हजार 900 कृषक पंजीयन होंगे। नई शाखा खुलने से किसानों को धान खरीदी के भुगतान, ऋण प्राप्ति व खाद आदि के वितरण में आसानी होगी।