
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रेलवे का लोहा चोरी करने की शिकायत की शंका जाहिर करते हुए तीन लोगों ने मिलकर एक शख्स की बेदम पिटाई कर दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, खरसिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुनकुनी निवासी कमल डनसेना ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह वेदांता कंपनी कोल साईडिंग में काम करता है। कमल डनसेना ने बताया कि उसके बड़े भाई मदन डनसेना को गांव के ही कुछ लोग शीतल बाई, हरीश राठिया और योगेश डनसेना तीनों ने मिलकर हाथ मुक्के और डंडे से बेदम मारपीट की है। जिससे उसके बड़े भाई के पैर के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।
मारपीट में घायल मदन डनसेना ने बताया कि रेलवे का लोहा चोरी करने की शिकायत करने की शंका पर आरोपियों ने एकजुट होकर अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बेतहाशा मारपीट की है। पीड़ित के छोटे भाई ने बताया कि घायल मदन डनसेना को शरीर के कई जगह गंभीर चोट लगने की वजह से उसे खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
