वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हॉस्टल में छात्रा की मौत, हार्ट अटैक से जान जाने की आशंका, जांच जारी

रायगढ़। रायगढ़ जिला मुख्लालय से लगे हुए पटेलपाली गांव में स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हास्टल में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक शहर के रायगढ़-सारंगढ़ मार्ग के ग्राम पटेलपाली में स्थित वैदिक इंटरनेशनल स्कूल के हास्टल में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा जो कि शक्ति जिले के मालखैरादा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पोता की रहने वाली थी।

सोमवार की सुबह अचानक वह बाथरूम गई थी और काफी समय तक नही लौटी तक अन्य छात्रों ने इस मामले की सूचना प्रबंधन को दी। जिसके बाद किसी तरह बाथरूम का दरवाजा खोलकर देखा तो छात्रा अंदर बेहोशी के हालत में पड़ी मिली। इस घटना के बाद आनन-फानन में छात्रा को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में ही मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हार्ट अटैक से मौत होनें की आशंका
बताया जा रहा है कि दो दिनों से छात्रा का तबियत ठीक नही थी और उसे सर्दी खांसी की शिकायत थी। प्रांरभिक जांच के दौरान आशंका जताई जा रही है कि हार्ट अटैक आने की वजह से संभवतः छात्रा की मौत हुई होगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

बिना पीएम के शव ले गए परिजन
हास्टल परिसर में बेहोशी की हालत में मिली छात्रों को उपचार हेतु एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां प्रारंभिक जांच में उसकी मौत हो जाने के बाद विधिवत उसके शव को पीएम के लिये रायगढ़ जिला अस्पताल लाकर पीएम कराना रहता है लेकिन बगैर पीएम के शव को मृतका के गृह ग्राम ले जाना कई संदेहो को जन्म देता है।

कार्रवाई में जुटी पुलिस
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि छात्रा की तबियत खराब होनें पर उसे उसके परिजन की उपस्थिति में एक निजी अस्पताल ले जाया गया था। जहां छात्रा की मौत हो जाने के बाद परिजन उसे गृह ग्राम कोता ले गए हैं। परिजनों के द्वारा थाने में इस मामले की सूचना नही दी गई थी। परंतु इस मामले की जानकारी लगते ही मृतका के परिजनों से संपर्क करके विधिवत कार्रवाई की जा रही है। जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने यह भी बताया कि मृतका नाम श्रेया गबेल पिता संजय गबेल 17 साल निवासी मालखरौदा थाना के ग्राम कोता की रहने वाली थी और वैदिक स्कूल में कक्षा 12वीं में पढ़ती थी और हास्टल में रहती थी। छात्रा के शव को परिजन मालखरौदा ले गए हैं यहां से एक टीम मौके के लिये रवाना हो गई है उसकी उपस्थिति में पीएम होगा।