बीमारी से तंग आकर महिला ने खाया जहर, उपचार के दौरान तोड़ा दम

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बीमारी से तंग आकर एक वृद्ध महिला ने जहर सेवन कर लिया। महिला को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया था जहां कल शाम उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डोंगाढकेल की रहने वाली 70 साल की बुजुर्ग महिला देवकुंवर साहू ने शुक्रवार की शाम घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया था।

जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने के पश्चात परिजनों ने उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां कल शाम पांच बजे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतका के परिजनों ने बताया कि मृतका बीपी, सुगर के अलावा उसे मोतियाबिंद भी था। संभवतः इसी से परेशान होकर उसने कीटनाशक का सेवन कर मौत को गले लिया। बताया जा रहा है कि मृतका के एक बेटा, बहु और नाती है, बुजुर्ग महिला की मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।