- महालक्ष्मी पूजन के अवसर पर छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू की होगी रंगारंग कार्यक्रम
नंदेली– धार्मिक आस्था से परिपूर्ण एवं शहीद नंदकुमार पटेल के गृह ग्राम नंदेली में 10 दिसंबर 2024 से सार्वजनिक महालक्ष्मी की मूर्ति रखी जाएगी, यह पूजन कार्यक्रम 3 दिवस का होगा, 13 दिसंबर 2024 को प्रातः महालक्ष्मी की प्रतिमा को विसर्जन किया जाएगा।
अवगत हो की महालक्ष्मी पूजन विगत कई वर्षों से नंदेली में अगहन मास को किया जाता है, ग्रामीण बैंक के सामने स्थित पंडाल पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा विराजित की जाती है एवं पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन किया जाता है, इस अवसर पर गांव में काफी उत्साह का माहौल रहता है, महालक्ष्मी का नित्य प्रति पूजन एवं सुबह शाम आरती की जाती है तथा प्रसाद वितरण किया जाता है, गांव एवं आसपास की महिलाएं एवं श्रद्धालुओं द्वारा मां लक्ष्मी से अपने मनोकामना सिद्धि हेतु पूजन अर्चन भी करने आते हैं। इस अवसर पर प्रतिदिन रात्रि में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के प्रबुद्ध जनों, एवं युवा साथियों के साथ साथ पूरे गांव का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त होता है।
महालक्ष्मी पूजन के अवसर पर इस वर्ष 11 दिसंबर 2024 को छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू का कार्यक्रम भी रखा गया है, विदित हो कि आरु साहू छत्तीसगढ़ की मशहूर गायिका में से एक है इनके द्वारा छत्तीसगढ़ी हिंदी एवं भोजपुरी की भक्ति एवं धार्मिक गीतों के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी जाती है, बहुत कम उम्र से ही अपनी सुमधुर गीतों से सबको मंत्रमुग्ध कर देने वाली आरु साहू न सिर्फ अपनी गानों से मशहूर है बल्कि उनके साथी कलाकारों की नृत्य भी सबका मन मोह लेती है।
यह रंगारंग कार्यक्रम शासकीय हाई स्कूल के पीछे स्थित मैदान में होना है, इसके लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है, अनुमान लगाया जा रहा है कि आरु साहू के इस भक्तिमय कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए 20 से 25 हजार की भीड़ हो सकती है, इसके लिए बड़ा पंडाल तैयार किया जा रहा है। महालक्ष्मी पूजन समिति एवं भक्तिमय कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा साथियों ने महालक्ष्मी पूजन में शामिल होने एवं आरु साहू के रंगारंग एवं झमाझम कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए आसपास के लोगों को उपस्थिति प्रदान करने की अपील की है।