रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के पतरापाली स्थित जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड में हादसा हुआ है। प्लांट में काम करने के दौरान साइड इंजीनियर और कर्मचारी के ऊपर गर्म फ्लाई ऐश गिर गई। गंभीर रूप से झुलसने से कर्मचारी की मौत हो गई। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, किरोड़ीमल वार्ड क्रमांक-13 निवासी अशोक कुमार केवट (39) पिछले 16 साल से जिंदल के लाइम डोलो प्लांट में फीटर का काम करता था। शनिवार की रात वो प्लांट में साइड इंजीनियर दीपक यादव (39) के साथ काम कर रहा था। इस दौरान अचानक गर्म फ्लाई ऐश अशोक पर गिर गई और साइड इंजीनियर दीपक यादव भी चपेट में आ गया। अशोक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दीपक घायल हो गया। घटना के बाद प्लांट के कर्मचारियों ने अधिकारियों को सूचना दी।
घायल को इलाज के लिए रिफर किया गया
घटना के बाद मृतक और घायल को तत्काल जिंदल अस्पताल लाया गया। झुलसे दीपक को डॉक्टरों ने इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया। वहीं, कोतरा रोड पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले में पुलिस जांच कर रही है
इस मामले में कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी का कहना है कि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गर्म फ्लाई ऐश ऊपर कैसे गिरी। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। वहीं, मामले में जेएसपीएल के पीआरओ महाप्रबंधक से उनका पक्ष जानने के लिए मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी है।