खरसिया। शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबंध शासकीय नवीन महाविद्यालय चपले के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत खैरपाली में दिनांक 27.11.2024 से 3.12.2024 तक हो रहा है। आज शिविर के तृतीय दिवस में स्वयंसेवकों ने प्रातः 5:30 बजे पी.टी.और योगा के साथ शुभारंभ किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो.एम एल पटेल सर, प्रभारी प्राचार्य प्रो.जी.एस.राठिया, प्रो.सुब्रत मंडल और रा. से. यो. के स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम खैरपाली बस्ती में प्रभात फेरी निकाली गई।
कार्यक्रम अधिकारी प्रो.पटेल सर के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने रा.से.यो.के प्रेरणादायक गीत को गाते और दोहराते हुए प्रभात फेरी को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया साथ ही प्रेरक उद्बोधन के नारे लगाकर ग्राम के जन जन को जागरूक किया। खैरपाली के गली मोहल्ले की साफ सफाई की गई, कुएं के आस पास की गंदगी की सफाई की गई और रोड में गड्ढे का समतलीकरण किया गया। शासकीय प्राथमिक विद्यालय खैरपाली के प्रांगण की साफ सफाई की गई।इस प्रकार स्वयंसेवकों ने ग्राम के जन जन को जागरूक कर अपने आसपास वातावरण को और ग्राम को स्वच्छ रखने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में भोजन पश्चात बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन स्वयंसेवक एलिशिबा पुरती ने किया। प्रो. एस.के.नायक सर पीडी कॉलेज रायगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के मोटो,प्रतीक चिन्ह एवं बौद्धिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास के महत्व के विषय में स्वयं सेवकों को अवगत कराया तत्पश्चात प्रो. पी.के.साहू के.एम.टी.गर्ल्स कॉलेज रायगढ़ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दैनिक दिनचर्या को आम जीवन में अनुकरण करने हेतु स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में श्री रोमी जायसवाल सर जी द्वारा कविता पाठ कर नारी शक्ति पर ओजस्वी व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। डॉ.प्राची थवाईत सहायक कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा समाज में व्याप्त कन्या भ्रूण हत्या एवं नारियों पर हो रहे अत्याचार पर प्रकाश डालते हुए आने वाली पीढ़ी को अच्छी संस्कार देने पर विचार अभिव्यक्त किया।
खैरपाली के ग्राम पटेल श्री रविशंकर पटैल जी द्वारा देश का नाम रोशन करने वाली नारी शक्ति पर विचार व्यक्त करते हुए स्वयं सेवकों को उत्साहित एवं जागरूक किया। श्री एस.डी.डनसेना, श्री सूरज नायक और श्री जे.के.डनसेना जी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया।शायं काल में महात्मा गांधी दल की स्वयंसेवक देवकुमारी पटैल द्वारा द्वितीय दिवस का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के, प्रो. आर.के.लहरे ,प्रो. डिंपल अग्रवाल, श्री जगदीश प्रसाद पटेल और शासकीय हाई स्कूल चपले प्राचार्य श्रीमति रजनी गुप्ता मैडम समस्त स्टाफ सहित उपस्थित रहे और अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।