रायगढ़: खरसिया विधानसभा अंर्तगत बरगढ़ खोला के मनसाराम इंग्लिश मीडियम स्कूल खम्हार में आज संविधान दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार, 26 नवंबर को आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान पाठक लक्ष्मी चौहान और गंगाधर पाण्डेय के अगुवाई में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों ने भारत के संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ ली।
इस अवसर पर विद्यालय के स्टाफ केशव महंत, अमित साहू, बिंदेश्वरी राठिया, नेहा राठिया, नीपिका राठिया, देवबाला राठिया, पूर्णिमा मेहरा, दीपिका यादव और कलिस्ता राठिया ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। प्रधान पाठक लक्ष्मी चौहान ने छात्रों को संविधान की महत्ता समझाते हुए इसके मूल अधिकारों और कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “संविधान हमारी एकता और अखंडता का आधार है, और इसका पालन करना हर नागरिक का दायित्व है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भारतीय संविधान के मूल सिद्धांतों से परिचित कराना और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों और छात्रों ने राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया। विद्यालय परिवार की यह पहल छात्रों में संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।