रायगढ़। थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में खरसिया पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ ग्राम चारपारा में कार्रवाई की गई है। मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम चारपारा का चंद्रशेखर लहरे अपने घर के सामने महुआ शराब की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना पर थाना प्रभारी ने तुरंत टीम गठित कर रेड कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने घघरा और हालाहुली में मुखबिरों से संपर्क किया और फिर चारपारा में आरोपी के ठिकाने पर पहुंची।
अचानक पुलिस को देखकर शराब पीने वाले भाग निकले, जबकि चंद्रशेखर लहरे को उसके घर के सामने महुआ शराब बेचते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब, जिसकी कीमत करीब 4000 रुपये है, चार पीले रंग के पांच-पांच लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक जरीकेन में भरी हुई मिली। साथ ही, एक स्टील का गिलास, शराब बिक्री की रकम 60 रुपये और शराब रखने में इस्तेमाल खाली प्लास्टिक बोतलें (शराब की गंधयुक्त) भी बरामद की गईं।
आरोपी चंद्रशेखर लहरे (45 वर्ष), पिता पुनीराम लहरे, निवासी चारपारा, के खिलाफ थाना खरसिया में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इस कार्रवाई में महिला प्रधान आरक्षक सरोजनी राठौर, आरक्षक सत्यनारायण सिदार, अशोक कंवर, रमेश कुमार बरेठ और योगेश साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई।