रात में सड़क पर आया 31 हाथी का दल : रायगढ़ के लारीपानी सड़क पर दोनों ओर लगी कतार, आसपास के गांव में कराई गई मुनादी

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के लैलूंगा में शुक्रवार रात 8 बजे 31 हाथी का दल सड़क पर आ गया। उनके रोड क्रॉस करते तक राहगीरों की कतार लग गई। हाथी ट्रैकिंग कर्मचारियों रो पता लगते ही राहगीरों को दोनों ओर रोक दिया गया था। मामला वन परिक्षेत्र के दुर्गापुर गांव के पास का है।

इस दौरान वनकर्मी भी मौके पर पहुंचे, ताकि हाथियों का दल आसानी से रोड क्रॉस कर सके, लेकिन वाहनों की लंबी कतार और शोरगुल से हाथी रोड क्रॉस नहीं कर रहे थे। दल में छोटे शावक होने के कारण काफी देर तक हाथी का दल रोड किनारे रुका रहा। कुछ देर बाद लारीपानी जंगल की ओर गए, तब वाहनों को पार कराया गया।

22 हाथियों का दल बाकारूमा रेंज पहुंचा
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 12 बजे भी 22 हाथियों का दल लैलूंगा रेंज के लारीपानी रोड को क्रॉस कर बाकारूमा जंगल की ओर चला गया। बताया जा रहा है कि 22 और 31 हाथियों का दो दल लैलूंगा रेंज में था, लेकिन एक दल के जाने के बाद अब दूसरा भी उसी रूट पर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा है।

शावक के कारण नहीं करते हैं सड़क पार
लैलूंगा सबडिविजन एसडीओ एमएल सिदार ने बताया कि दल में शावक होते हैं, तो वे काफी धीरे धीरे चलते हैं। रोड क्रॉस करने में काफी सावधानी बरतते हैं। शुक्रवार की रात करीब 8 बजे हाथी दल रोड क्रॉस करने पहुंच गए। हाथियों के दल पर निगरानी की जा रही है। देर रात तक यह दल रोड क्रॉस कर लिया होगा।