रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खम्हरिया में ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है। खराब सड़क को सुधरवाने के लिए दूसरी बार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इससे पहले जब ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया, तो प्रशासन ने 15 अक्टूबर के बाद सड़क बनवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक सड़क सुधार का काम शुरू नहीं हो सका।
बुधवार की सुबह 11 बजे से तमनार ब्लॉक के खम्हरिया, पेलमा, उरबा, जरहीडीह, कोड़केल, सरसमाल, बांजीखोल और बजरमुड़ा के ग्रामीण खम्हरिया साप्ताहिक बाजार के पास पहुंचने लगे। इसके बाद इन्होंने यहां चक्काजाम कर दिया। धीरे-धीरे करीब 100 से अधिक लोग आंदोलन स्थल पर पहुंच गए और अपना विरोध जताने लगे। कराडीपा से मिलुपारा तक 12 किमी की सड़क काफी खराब हालत में है और इस रोड से हर दिन 10 से 12 गांव के लोग आना जाना करते हैं। जिसके कारण उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़क पर चलना भी अब मुश्किल हो चुका है।
दोनों ओर भारी वाहनों की कतार
ग्रामीणों ने साप्ताहिक बाजार के पास आंदोलन शुरू किया है और सड़कों पर भी लोग हैं। ऐसे में दोनों से आने जाने वाले भारी वाहनों के पहिए थम गए हैं। भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। बताया जा रहा है कि उद्योगों में चलने वाली भारी वाहनों के कारण ही सड़कों का हाल बदहाल है।
सड़क नहीं बनने तक आंदोलन जारी रहेगा
ग्रामीण जागेश सिदार का कहना है कि हुंकराडीपा से मिलुपारा का जो सड़क है, उसकी हालत काफी बदहाल है। हर किसी को आने-जाने में परेशानी हो रही है। दूसरे मार्ग में बहुत दूर से होकर आना-जाना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों के अलावा आसपास के ग्रामीणों को काफी समस्याएं हो रही है। इन सभी समस्याओं को देखते हुए सभी ने चक्काजाम करने का फैसला लिया। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क नहीं बन जाती है आंदोलन जारी रहेगा।
डस्ट के कारण सड़क तक नजर नहीं आती
गांव के मिनकेतन बेहरा ने बताया कि रोड बहुत खराब है। स्कूली बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। एक बार घर से निकलने के बाद इस सड़क पर डस्ट की वजह से कपड़े भी खराब हो जाते हैं और सड़क पर डस्ट उड़ने से कई बार रोड तक नजर नहीं आता है। अधिकारियों के द्वारा रोड बनाने का आश्वासन पहले दिया गया, लेकिन अब तक रोड नहीं बन सकी।
ग्रामीणों को समझाया जा रहा
इस संबंध में तमनार थाना प्रभारी आर्शीवाद राहटगांवकर ने बताया कि सुबह से ग्रामीणों ने खम्हरिया बाजार के पास बैठे हुए हैं। पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और ग्रामीणों को समझाया जा रहा है, लेकिन वे अभी मान नहीं रहे और उनकी मांग है कि सड़क का सुधार हो जाए।