अखिल भारतीय रामनामी महासभा द्वारा आयोजित भजन मेला में सम्मिलित हुए कौशल्या साय

रायगढ़। ग्राम पिरदा मे मालखरौदा रामनामी कल्याण समिति द्वारा बड़े भजन मेला का विशाल आयोजन हर वर्ष किया जाता है। तीन दिवसीय भजन मेला 8 नवंबर से प्रारंभ होकर 10 नवंबर को संपन्न हुआ। मेले का शुभारंभ छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के धर्म पत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय के हाथों झंडा चढ़ा कर किया गया।

समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कौशल्या साय ने कहा कि रोम रोम में राम समये हुए हैं इस मेले में भक्ति का समर्पण और भाव दिखता है हम सभी राम के है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, उपाध्यक्ष गोपी कुमार, अधिवक्ता टिकेश डनसेना, भाजपा युवा मोर्चा नेता जयप्रकाश डनसेना, रामधार, दुष्यंत, नीमेश कार्यक्रम का अध्यक्षता नरेंद्र कुमार भारद्वाज ने किया।