- कोतरा रोड थाने में मचा बवाल, खरसिया विधायक उमेश पटेल भी पहुंचे
रायगढ़। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के कोसमपाली गांव में अवैध शराब बिक्री का विरोध करने गई महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित जब थाने में शिकायत करने पहुंचे तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। ऐसे में नाराज महिलाओं ने कोतरा रोड थाने का घेराव कर दिया। कोसमपाली में अवैध शराब बिक्री को लेकर हंगामा मच गया है। पहले महिलाओं ने इसका विरोध किया जिसके बाद महिलाओं के साथ ही दुव्र्यवहार की बात सामने आई है। महिलाओं ने पुलिस पर शराब माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाते हुए पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं के साथ खरसिया विधायक उमेश पटेल और पूर्व विधायक प्रकाश नायक भी थाने पहुंच गए। उन्होंने भी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ग्राम कोसमपाली की महिला सरपंच अनुसुईया उरांव के नेतृत्व में महिलाओं ने कोतरा रोड थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना था कि कोसमपाली में घर-घर शराब बिक रही है। ऐसे में अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए महिलाएं संगठित होकर इसका विरोध कर रही है। यह बात शराब माफियाओं को इतनी नागवार गुजरी कि वे विरोध कर रही महिलाओं केे बच्चों के साथ मारपीट पर उतारू हो गये। वहीं बच्चों के साथ हुई मारपीट के विरोध करने जब महिला सरपंच अनुसुईया उरांव भी पहुंची तो गांव केे गोपाल चौहान की पत्नी ने उसके साथ झूमाझटकी की। इस पर महिलाएं कोतरा रोड थाने में चौहान के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची। महिलाओं का आरोप है कि कोतरा रोड थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए उल्टे उन्हें ही यह समझाना प्रारंभ कर दिया कि गोपाल चौहान 6 माह से शराब बेचना बंद कर चुका है। यदि मारपीट का मामला है तो दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इस महिलाएं भडक़ गई और थाना प्रभारी पर शराब माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए रविवार की सुबह थाने का घेराव कर दिया। महिलाएं चौहान के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रही थी।
महिलाओं ने इस बात की जानकारी खरसिया विधायक व पूर्व मंत्री उमेश पटेल को दी जिसके बाद खरसिया विधायक उमेश पटेल और पूर्व विधायक प्रकाश नायक सहित कई कांग्रेस नेता भी थाने पहुंच गए। इधर मामले को बढ़ते देख एसडीएम प्रवीण तिवारी व नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक भी कोतरा रोड थाने पहुंचे और प्रदर्शन कर रही महिलाओं एवं कांग्रेस नेताओं से उन्होंने चर्चा की। पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने महिलाओं से पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि निष्पक्ष कार्रवाई की जावे। महिलाओं की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। वहीं यदि आरोपी द्वारा भी रिपोर्ट दर्ज करवाई जाती है तो पहले उसकी जांच कर लेंं। वास्तविकता के आधार पर ही रिपोर्ट दर्ज करें। इस पर पुलिस की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया तब कहीं जाकर माहौल शांत हो सका।
शराब माफियाओं को पुलिस का संरक्षण
पुलिस की शराब माफिया के साथ मिली भगत है। उनके संरक्षण में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। अवैध शराब बिक्री के खिलाफ महिलाएं संगठित हुई हैं लेकिन इन्हें तोडऩे का काम किया जा रहा है। डराया धमकाया जा रहा है। मैने पूरे मामले को समझा है जिसमें पुलिस एक तरफा कार्रवाई कर रही है। यदि एक तरफा कार्रवाई हुई तो कांगे्रस आगे अपनी कार्रवाई करेगी। भाजपा सरकार में पुलिस बेलगाम हो गई है। प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही रायगढ़ में भी अपराधियों को संरक्षण देने के मामले देखने को मिल रहे हैं।
– उमेश पटेल, पूर्व मंत्री
क्या कहती हैं सरपंच
अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने महिलाएं संगठित होकर विरोध कर रही हैं। इससे शराब माफियाओं को परेशानी हो रही है। बच्चों केे साथ उनके द्वारा मारपीट की गई। मेरे साथ भी धक्कामुक्की की गई। रिपोर्ट लिखवाने आने पर हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। जब मैं निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं तो अन्य महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी। हम न्याय चाहते हैं।
– अनुसुईया उरांव, सरपंच कोसमपाली
क्या कहते हैं सीएसपी
पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
– अखिलेश कौशिक, सीएसपी