छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शनिवार की सुबह कचरा बेचकर जीवन यापन करने वाले एक युवक संदिग्ध लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए मामले को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोडा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले वार्ड नंबर सात में स्थित विजय चैहान (40) साल की लाश मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक पीडब्ल्यूडी के पास स्थित काम्लपेक्स के नीचे तल में रहकर कचरा बेचकर अपना जीवन यापन कर रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि आज सुबह उसके नहीं दिखने पर जब वे उसे ढूंढते हुए उसके स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि विजय का शव खाट में पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाग निकल रहा था।
इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई जिसके बाद पुलिस को इस घटना से अवगत कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है।
सांप काटने से मौत होने की आशंका
मृतक के शव को देखकर परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि समय सोते जहरीले सांप के काटने से विजय की मौत हो गई होगी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।