बिजली के झटके ने ली जान : निर्माणाधीन मकान से गुजर रही थी 11 केवी, चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में निर्माणाधीन दो मंजिला मकान में काम करते समय 11केवी करंट की चपेट में आकर नीचे गिरने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंपते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, कोतरा रोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोसमनारा गांव के पास दो मंजिला भवन का निर्माण चल रहा था। गनपत सोनी पिता द्वारका सोनी 26 साल इस निर्माणाधीन मकान में शुरू से राजमिस्त्री के रूप में सपोस के ठेकेदार के अंदर काम करते आ रहा था।

पहले मंजिल का काम पूरा हो चुका है। दूसरे मंजिल का काम चल रहा था और कल दोपहर खाना खाने के बाद गनपत सोनी अन्य मजदूरों के साथ मिलकर खिड़की के ऊपर छज्जा ढलाई का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन मकान के ऊपर से 11केवी की बिजली की लाइन जा रही थी।

काम करते समय 11केवी विद्युत तार की चपेट में आकर वह नीचे गिर गया। जिससे उसके सिर के अलावा छाती में अधिक चोट लगने की वजह से उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान एक घंटे बाद उसकी मौत हो गई। गुरूवार की सुबह मृतक के शव का पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों के सुपुर्द करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।