सक्ति जिले के ग्राम बिछिया (बर्रा) में अखंड नवधा रामायण का हुआ शुभारंभ

  • खरसिया के युवा कांग्रेस नेता मुकेश पटेल मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

रायगढ़, 05 नवम्बर। सक्ति जिले के ग्राम बिछिया (बर्रा) में “श्री अंखड नवधा रामायण” का भक्तिमय आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ 04 नवम्बर सोमवार को किया गया। शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधानसभा क्षेत्र के युवा कांग्रेस नेता एवं छत्तीसगढ़ मरार पटेल महासंघ के रायगढ़ जिलाध्यक्ष मुकेश पटेल (ग्राम दर्रामुड़ा, खरसिया) शामिल हुए। जहां उन्होंने भगवान श्रीराम, रामायण पाठ की विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटकर “श्री अंखड नवधा रामायण” का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान मुकेश पटेल के साथ में मुख्य रूप से लवकुश पटेल, हिन्दू पटेल, विजय पटेल, तेज प्रकाश पटेल, घनश्याम पटेल, ठंडा राम पटेल, इंद्रजीत डनसेना उपस्थित थे।

अखंड नवधा रामायण को संबोधित करते हुए मुकेश पटेल ने कहा की “आपके ग्राम बिछिया (बर्रा) में प्रतिवर्ष अखंड नवधा रामायण आयोजित किया जाता है, जो बहुत खुशी की बात है। प्रभु श्रीराम जी की कथा सुनने से मन को शांति मिलती है, साथ ही सभी इकट्ठा होकर कथा सुनकर पूण्य के भागी बनते है। गांव में भक्तिमय माहौल बना रहता है। ऐसे आयोजन होने से समाज में आपसी भाई चारा बना रहता है। आप सब वृहद कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं, इसके लिए बधाई के पात्र है। आप सब की मनोकामना प्रभु श्रीराम अवश्य पूर्ण करेंगे मैं ऐसी कामना करता हूं।”