अग्र अलंकार पुरस्कार से सम्मानित अग्रवाल मित्र सभा का दीपावली मिलन समारोह संपन्न

  • अग्रोहा भवन में आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अग्रबंधू शामिल हुए

रायगढ़, 4 नवम्बर : रायगढ़। विगत दिनों छत्तीसगढ़ स्तरीय अग्र अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित नगर की अग्र सामाजिक संस्था अग्रवाल मित्र सभा द्वारा स्थानीय अग्रोहा भवन में दीप पर्व पर सामाजिक मिलन समारोह जिसमें रायगढ़ की विभिन्न अग्र संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ-साथ शहर के गणमान्य एवं मीडिया के प्रबुद्धजनों ने शिरकत की। अग्रोहा भवन के सभागार में दीप पर्व की थीम पर आकर्षक ढंग से सजावट की गई थी। अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल एडव्होकेट, सचिव लायन शैलेष अग्रवाल, कार्यालय मंत्री राजेश अग्रवाल बीड़पारा की अगुवाई में संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने आगंतुकों का भावभीना स्वागत कर आपस में एक-दूसरे को दीपावली त्योहार की बधाईयां देकर अग्रवाल मित्र सभा द्वारा आयोजित हाईटी हेतु निवेदन किया।

अग्र दीपावली मिलन समारोह 2024 में वरिष्ठ पत्रकार अनिल रतेरिया, रमेश अग्रवाल स्पीड न्यूज, विजय केडिया, प्रमोद अग्रवाल, अनिल गर्ग, प्रकाश निगानियां, दीपेश अग्रवाल, मुकेश मित्तल कलानोरिया पूर्व अध्यक्ष श्री अग्रसेन सेवा संघ, बजरंग अग्रवाल लेन्ध्रा कार्यकारी अध्यक्ष श्री अग्रसेन सेवा संघ, संजय अग्रवाल सचिव श्री अग्रसेन सेवा संघ, सुशील मित्तल अध्यक्ष अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट, बजरंग महामिया, आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल चिराग, कमल मित्तल, संतोष अग्रवाल रेडक्रॉस, सुरेश गोयल पूर्व सभापति, डॉ. राजू अग्रवाल, रमेश छपारिया पूर्व सहसचिव अग्रवाल मित्र सभा, महादेव प्रसाद अग्रवाल अर्चना स्टील, कैलाश चंद बेरीवाल,

कमल मित्तल, संतोष अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला, कमल शर्मा, कौशल अग्रवाल, दीपक डोरा अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट, श्रीमती कविता बेरीवाल दिव्य शक्ति, श्रीमती आशा बेरीवाल, डॉ दीप्शा अग्रवाल, डॉ. सावित्री अग्रवाल, श्रीमती मधू अग्रवाल, श्रीमती ममता अग्रवाल, श्रीमती आकांक्षा अग्रवाल, कुमारी कशिश अग्रवाल, कुमारी आध्या अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल वेन्चुरा, सन्नी अग्रवाल नारियल, नरेश अग्रवाल बाेरा, नवनीत जगतरामका, अमित केडिया, सागर महामिया अध्यक्ष मारवाड़ी सम्मेलन रायगढ़, अमन अग्रवाल, सुमित अग्रवाल बट्ठीमार, शिव अग्रवाल लालटंकी, नरेश अग्रवाल अमलडीहा, अजय केडिया, बैजनाथ अग्रवाल, विजय अग्रवाल पेटी, प्रेम कुमार अग्रवाल जामगांव,

राजेश सिंघानिया बंटी सचिव अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट, लायन प्रेमचंद अग्रवाल किरोड़ी, मुकेश गुप्ता जिन्दल स्टील, पंकज गोयल एडव्होकेट, राजेश अग्रवाल मैरिज ब्यूरो, विनोद निगानियां, रामअवतार अग्रवाल चन्द्रपुर, सरस गोयल फैंशन हाउस, विनोद गोयल वैष्णव, लायन राजेश बेरीवाल, अमित मोदी एडव्होकेट, रोशन लाल अग्रवाल बालाजी मिक्चर, संजय अग्रवाल  भजन सम्राट, नवल किशोर अग्रवाल जीवन बीमा, आलोचन अग्रवाल बालाजी हैण्डलूम, रामकिशोर जिन्दल, सुनील अग्रवाल चार्टड एकाउंटेट, आलोक अग्रवाल चार्टड एकाउंटेट, विमल अग्रवाल रक्तवीर, कमल अग्रवाल फर्नीचर, संजय अग्रवाज अजय कैटर्स, प्रमोद अग्रवाल इंदिरा नगर, शुभम गोयल, सुभाष बापोडिया, सुबोध जगतरामका, राजकुमार अग्रवाल आरके कॉपी, राजेन्द्र बेरीवाल हटरी चौक, अनिल अग्रवाल चीकू, प्रो. रामजी लाल अग्रवाल, नंदकिशोर गुप्ता, अनूप अग्रवाल, विजय अग्रवाल फोगरम,

अंकित अग्रवाल, दीपक अग्रवाल जामगांव, अधीश रतेरिया, प्रेम अग्रवाल, मानस अग्रवाल, ऋषम अग्रवाल, राहुल अग्रवाल लालटंकी, सौरभ अग्रवाल गुलाब हाउस, महावीर प्रसाद अग्रवाल लालटंकी, कैलाश अग्रवाल तुलसी, विजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, सजन अग्रवाल लालटंकी, संजय कुमार बेरीवाल, विजय बेरीवाल, आनंद कुमार केडिया, पवन अग्रवाल लालटंकी, गणेश राम अग्रवाल आयल मिल, सुगनचंद फरमानिया, रवि फरमानिया, सुरेश अग्रवाल बनवारी विष्णु, आनंद अग्रवाल ऐडू वाले, मनोज अग्रवाल डीएम मोटर्स, राजेश अग्रवाल एम.जे.टी. कंपनी, सुनील गर्ग, अजय निगानिया दानीपारा, अरविंद अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, सुरेन्द्र कुमार केडिया, मुकेश अग्रवाल, अजय मोदी, नरेन्द्र रतेरिया, राघव रतेरिया, रवि अग्रवाल, योगेश जगतरामका, सत्यम अग्रवाल, आनंद अग्रवाल राधेश्याम चन्द्रपुर, असीम अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल मित्र सभा के कोषाध्यक्ष अजय गोयल ने किया एवं आभार प्रदर्शन सचिव शैलेष अग्रवाल ने किया। अग्रवाल मित्र सभा के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सामाजिक मिलन समारोह में उपस्थित नगरवासियों का अाभार मानते हुए संस्था द्वारा ऐसे कार्यक्रम भिवष्य में भी आयोजित किये जाने के अपने संकल्प को दोहराया है।