धर्मांतरण किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं होगा :- उमेश अग्रवाल

  • धर्मांतरण का बढ़ती घटनाओं पर जिला भाजपा अध्यक्ष ने चिंता जताई
  • धर्मांतरण करने वाले को जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा ‘प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार बदल गई

रायगढ़ :- धर्मांतरण की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने धर्मांतरण करने में शामिल लोगों को दो टूक कहा कि प्रदेश में अब कांग्रेस सरकार बदल चुकी है और विष्णु देव साय सरकार आ गई है जो किसी भी कीमत पर धर्मांतरण को स्वीकार नहीं करेगी। भारतीय न्याय संहिता के तहत भी धर्मांतरण को संज्ञेय अपराध माना गया है और कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।

युवा भाजपा नेता ने कहा धर्मांतरण संवेदनशील मुद्दा है भाजपा इस मुद्दे को सख्ती से निपटना जानती है। धर्मांतरण में शामिल लोग समय रहते चेत जाए अन्यथा इसका दुष्परिणाम झेलने तैयार रहे। शिक्षा और स्वास्थ्य की आड़ में प्रार्थना सभा कर धर्मांतरण किया जा रहा है। बटेंगे तो कटेंगे बयान को दोहराते हुए कहा हिंदुत्व को कमजोर करने के लिए ईसाई मिशनरियां धर्मांतरण पर मिशन की तरह कार्य कर रही है भोले भाले हिंदू धर्म से जुड़े लोगो को चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा का प्रलोभन देकर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण किया जा रहा। भाजपा यह गैर कानूनी कार्य स्वीकार्य नहीं करेगी।

बढ़ते धर्मांतरण पर सख्ती से रोक लगाने की आवश्यकता जताते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा आस पास धर्मांतरण से जुड़े संदिग्ध गतिविधि होने पर  तत्काल सूचित करे जिससे धर्मांतरण की गतिविधियों पर कानून सम्मत रोक लगाई जा सके।