“हर घर दिवाली, अपनों की दिवाली” कार्यक्रम में एसपी दिव्यांग पटेल शामिल होकर बच्चों में बांटी खुशियां

  • पुलिस और समाजिक संगठनों ने विशेष बच्चों और वृद्धजनों के बीच बनाई दीपावली, बच्चों को गर्म कपड़े, मिठाईयां और फटाखों का किया वितरण

रायगढ़। इस दीपावली, रायगढ़ जिले के वृद्धाश्रम और विशेष बच्चों के लिए खुशी के पल और भी अनमोल बने जब पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के नेतृत्व में जिला पुलिस और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने एकजुट होकर इनके बीच दीपावली का विशेष आयोजन “हर घर दिवाली, अपनों की दिवाली” किया। इस पहल के तहत पुलिस व समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर रायगढ़ के वृद्धाश्रमों और विशेष जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर मिठाइयों, कपड़ों और फटाखों का वितरण किया, जिससे ये पर्व उनके लिए भी उतना ही उज्जवल बना।

कार्यक्रम की शुरुआत “उम्मीद दिव्यांग आश्रम” में हुई, जहां पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामगोपाल करियारे, डीएसपी यातायात रमेश चंद्रा, निरीक्षक प्रशांत राव, संरक्षक मनोज गोयल ,प्रदेश अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, रोटरी ग्रेटर के कल्पेश पटेल , समाजसेवी आशा टाइटन , अंजू बंसल , सविता साव, राजेश अग्रवाल, कार्डिनल रोटी बैंक के अरूण उपाध्याय, प्रदीप प्रधान और आशीष डनसेना और दिव्य ऊर्जा, दादी रानी सती के समाजसेवियों के साथ पहुंचे। बच्चों ने अतिथियों का स्वागत गानों से किया, जिससे माहौल में खास आत्मीयता आई।

इस अवसर पर एसपी श्री पटेल ने कहा कि, “दिवाली का पर्व अंधेरे को मिटाकर उजाला फैलाने का है, और आज इन बच्चों और वृद्धजनों के साथ त्योहार मनाकर हम सभी का उद्देश्य यही है कि उनके जीवन में भी कुछ खुशनुमा पल भर सकें।” इसके बाद विशेष बच्चों के टीचर्स और उनके केयरटेकर-संस्था के सिद्धांत शंकर मोहंती, नेहा सिन्हा, ज्योतिष यादव, गौरीशंकर पटेल, दयाराम गुप्ता, संगीता गुप्ता का सम्मान शॉल और श्रीफल देकर किया गया और बच्चों को गर्म कपड़े, मिठाइयां और फटाखे वितरित किए गए। बच्चों की खुशी का आलम देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम में शामिल पुलिस अधिकारियों और समाजसेवियों ने बच्चों के साथ संग फटाखे फोड़े और दोपहर का भोजन साथ किया।

इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसआई जी.एल. साहू,एएसआई सरस्वती महापात्रे  और हेल्पिंग हैंड्स क्लब के राहुल डनसेना, निलेश अग्रवाल , साहिल शर्मा, रजत शर्मा, दिव्य ऊर्जा की अंजू बंसल और उनके सहयोगी, विप्र फाउण्डेशन तथा राष्ट्रीय मानव अधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पूनम दिवेदी अन्य समाजसेवी सहयोगियों ने वृद्ध आश्रम का दौरा किया और वहां वृद्धजनों के बीच फल, मिठाइयां, कंबल और फटाखों का वितरण किया, जिससे वे भी इस त्योहार में अपनी विशेष भूमिका महसूस कर सकें।

बाल सदन में भी उप सेनानी श्रीमती सुरेशा चौबे, डीएसपी अखिलेश कौशिक उत्तम प्रताप , निरीक्षक सुखनंदन पटेल दिव्य शक्ति कविता बेरीवाल, लायंस क्लब प्राइड की आशा बेरीवाल,  वी क्लब सविता साव, दुर्गा अमृतवाणी, सुनील जिंदल ,चंद्रकांत पंजाबी और उनके साथीगण बच्चों के बीच गए और उनके साथ दीपावली मनाई। जय बूढ़ी दाई दिव्यांग आश्रम कोसमनारा में डीएसपी अभिनव उपाध्याय, निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी, लायंस क्लब मिड टाउन रायगढ़, मार्निंग वाकर्स ग्रुप के सदस्यगण ने बच्चों को फटाखे, कंबल और मिठाइयां वितरित कीं और उनके साथ समय बिताया। बच्चों को फटाके, कंबल और मिठाईयां बांटे और उनके साथ भोजन किया गया और अपनेपन का अहसास दिलाये ।