रायगढ़। सांई सिरडी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री की तबीयत बिगड़ने पर रायगढ़ में उतारा गया, जहां जांच के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर जीआरपी ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वेस्ट बंगाल प्रांत के पुरलिया जिला अंतर्गत कांसीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनजोर निवासी राजकुमार राजवाड़ा पिता प्रधान राजवाड़ा एक सप्ताह पहले अपने पांच-छह दोस्तों के साथ कमाने-खाने के लिए मुंबई गया था, जहां सेटरिंग काम शुरू किया था, लेकिन दो-चार दिन ही काम करने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। जिससे परेशान होकर उसने घर आने का फैसला किया, और दो दोस्तों को लेकर वापस सांई-सिरडी एक्सप्रेस के जनरल कोंच में सफर कर पुरलिया के लिए निकला था।
इस दौरान रविवार को रात में जब बिलासपुर स्टेशन में ट्रेन पहुंची तो उसने गेट के पास में ही सो गया, जिससे ट्रेन जब रवाना हुई तो उसके दोस्तों ने देखा कि वह अचेत हो चुका है। जिससे ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ स्कार्ट टीम को इसकी सूचना दी। जिससे स्कार्ट टीम ने रायगढ़ स्टेशन में सूचना दिया गया, ऐसे में रात करीब 10 बजे जब ट्रेन स्टेशन पहुंची तो यहां पहले रेलवे स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी। जिससे उक्त यात्री को नीचे उतारकर डाक्टरों ने जांच किया तो उसकी मौत हो चुकी थी। ऐसे में उसके शव को जिला अस्पताल के मरच्यूरी में रखवाते हुए जीआरपी द्वारा घटना की सूचना उसके परिजनेां को दी गई।
जिससे सोमवार को परिजनों के आने पर मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौँप दिया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उसका पहले से ही तबीयत खराब था, इसके बाद भी रोजी-रोटी की तलाश में निकला था, जिससे ज्यादा तबयीत बिगडऩे से मौत हो गई है।