आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में 453 लोग हुए लाभान्वित

  • ऋतु अनुसार आहार विहार, दिनचर्या, परहेज के बारे में दी गई जानकारी
  • स्वस्थ जीवन शैली हेतु योगासन के संबंध में किया गया पाम्पलेट का वितरण

रायगढ़, 19 अक्टूबर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में ग्राम-बुनगा के विभिन्न स्कूलों में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आस-पास के क्षेत्र के लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा सेवा प्रदान करना तथा आयुर्वेद से सभी प्रकार की बीमारियों का निदान एवं उपचार करना था। आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में लगभग 453 लोग लाभान्वित हुए।

शासकीय आयुर्वेद औषधालय बुनगा के प्रभारी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एमएस डॉ.अजय नायक के द्वारा शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आयुर्वेद संबंधित मूलभूत जानकारी से अवगत कराया। आसपास के क्षेत्र परसापाली, रनभाटा, छिछोर उमरिया, बारडोली, बोंदा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर औषधि उपलब्ध किया गया। साथ ही ऋतु अनुसार आहार विहार, दिनचर्या, परहेज के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में ज्यादातर वात रोग, उदर रोग, ज्वर, कास, प्रतिश्याय, चर्म रोग, दौरबल्या, उच्च रक्तचाप इत्यादि के मरीज पाए गए।

आयोजित शिविर के दिन साप्ताहिक बाजार होने पर ज्यादातर अंचल के ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सा हेतु बुनगा आकर स्वास्थ्य लाभ लिए। बुनगा में जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र, मितानिन प्रशिक्षण, नियमित योगाभ्यास सत्र, बीपी जाँच, सियान जतन क्लीनिक, औषधालय के हर्बल गार्डन में जड़ी बूटियों की पहचान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। जागरूकता हेतु उच्च रक्त चाप से बचाव, मधुमेह से बचाव, स्वस्थ्य जीवन शैली, योगासन, जरा रोग, वात रोग इत्यादि की जानकारी के संबंध में पंपलेट वितरण किया गया। इस दौरान भोज कुमार मालाकार फार्मासिस्ट, राजेश साव, दुलामणि रजक योग प्रशिक्षक उपस्थित रहे।