खरसिया। अंचल का प्रसिद्व नवरात्रि त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। नगर में अनेक स्थानों पर माता की प्रतिमाओं की स्थापना कर विधिवत पूजा-अर्चना की जा रही है। इसी तारतम्य में दुर्गा नवमी को माता रूपी नौ कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया गया, तथा कन्याओं को उपहार दिये गये। नगर के छ़परीगंज स्थित रानी सती दुर्गोत्सव समिति में दुर्गाष्टमी की रात्रि को हवन कर नवमी को नौ कन्या भोज कराकर भण्ड़ारा किया गया, नन्हें-मुन्ने बच्चों के लिए कुर्सी दौड़ तथा हौजी का कार्यक्रम भी रानी सती दुर्गोत्सव समिति के द्वारा किया गया था।
श्रीमद् दुर्गा उत्सव समिति अर्चना टाकीज के पास के पंडाल में मंगल पाठ का आयोजन किया गया था। हमालपारा पंडाल में बनाया गया सेल्फी कार्नर श्रद्वालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है, तो पोस्ट आफिस रोड़ के पंडाल को मदुरई के मीनाक्षी मंदिर से संबंधित थीम से सजाया गया है, रेलवे स्टेशन के पास रामेश्वरम की थीम पर बना विशाल पंडाल मन को मोह रहा है तो इस बार कन्या भवन के पास के पंडाल में गोकुलधाम सोसाइटी की तर्ज पर पंडाल को सजाया गया है। वहीं गुरूद्वारा के पास विराजी माता के पंडाल मे विकास अग्रवाल ज्योति, दीपक अग्रवाल मधुवन, दिलीप शर्मा, के सहयोग से प्रतिदिन दोपहर को चावल सब्जी का भण्ड़ारा लगाया जा रहा है।
विदित हो कि नगर की नवरात्रि तथा दशहरा समस्त अंचल में प्रसिद्व है, तथा आसपास के क्षेत्र से हजारों श्रद्वालु प्रतिदिन माता के दर्शन करने नगर आते है। गौरतलब है कि नगर में नवरात्र मेला के दौरान जगत जननी मां जगदंबे के दरबार में समितियों द्वारा आए हुए श्रद्धालुओं के लिए सवामणि प्रसाद के अलावा पूरी सब्जी का भी भंडारा विशाल रूप से लगाया जाता है। भक्तों द्वारा सब्जी पूड़ी का भंडारा को विशेष रूप से ग्रहण कर माता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। नगर का प्रमुख नवरात्र मेला खरसिया नगर में दुर्गा उत्सव का मेला देशभर में खास पहचान बना चुका है। यहां का दुर्गा उत्सव का मेला छत्तीसगढ़ की शान है। यहीं वजह है कि यहां स्थापित माताओं की प्रतिमा का दर्शन करने के लिए अनेक स्थानों से दूर-दूर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।