रायगढ़। शिक्षक के सूने मकान में धावा बोलकर अज्ञात चोरों ने सोने चांदी के जेवरात व नकद रकम सहित तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। उक्त चोरी की वारदात कोतवाली क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार दीनदयाल कॉलोनी ढिमरापुर चौक निवासी मोचन राम साहू पिता स्व. शिव प्रसाद साहू पेशे से शिक्षक है तथा शासकीय माध्यमिक शाला राबो में पदस्थ है। गुरुवार की सुबह वह घर पर ताला लगाकर परिवार सहित अपने ससुराल सरसीवां क्षेत्र के ग्राम धोबनी गया था। शुक्रवार सुबह पड़ोसियों ने उसके मकान का ताला टूटा हुआ देखा तो मोचनराम को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलने पर वह तत्काल रायगढ़ वापस आया और घर के भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी भी खुली हुई थी।
जब उसने सामानों की जांच की तो आलमारी में रखे सोने की चेन, अंगूठी, लॉकेट, कान की बाली जिनकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए, चांदी के चार जोड़ी पायल, करधन, चांदी की अंगूठी आदि कीमत तकरीबन 50 हजार रुपए और नगद 50 हजार रुपए नकद को किसी ने पार कर दिया था। चोर सूटकेस भी ले भागे, जिसमें बैंक पासबुक, बीमा पॉलिसी के दस्तावेज वाहन व जेवरात की रसीद थी। शिक्षक ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में कराई है। पुलिस ने मोचनराम साहू की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 305 (ए), 331 (4) के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।