रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के भव्य डांडिया नाइट्स में शामिल हुए स्काई टीएमटी के डायरेक्टर विकास अग्रवाल, गरबा की धुन पर खूब थिरके.. देखिए वीडियो

रायगढ़, 09 अक्टूबर 2024: क्वांर नवरात्रि के पावन अवसर पर रायगढ़ में उत्साह और उल्लास का माहौल है। रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर द्वारा अंस होटल में आयोजित भव्य डांडिया नाइट्स का शुभारंभ आज शानदार अंदाज में हुआ। इस आयोजन में गुजरात के प्रसिद्ध छैला ग्रुप की गरबा प्रस्तुति ने समां बांध दिया। कार्यक्रम में रायगढ़ के प्रतिष्ठित उद्योगपति, समाजसेवी और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने गरबा कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे, जिन्होंने आयोजन को अपनी गरिमा प्रदान की। वहीं छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी की धर्मपत्नी अदिति पटेल, युवा उद्योगपति विकास अग्रवाल (डायरेक्टर, स्काई टीएमटी) और उनकी धर्मपत्नी पूनम अग्रवाल तथा रायगढ़ इस्पात के डायरेक्टर कमल अग्रवाल ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

गरबा कार्यक्रम की शुरुआत मां भगवती की पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें समस्त अतिथियों एवं रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने भाग लिया। इससे पूरे आयोजन में धार्मिक और सांस्कृतिक आभा फैल गई। अदिति पटेल सहित कई महिला प्रतिभागियों ने गरबा की पारंपरिक धुनों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। विकास अग्रवाल और उनकी पत्नी पूनम की गरबा में सहभागिता ने पूरे माहौल को जीवंत बना दिया।

विशेष गरबा प्रस्तुति के बाद, विकास अग्रवाल ने मुख्य अतिथि दिव्यांग पटेल और विशिष्ट अतिथि अदिति पटेल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के इस भव्य आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और इसे रायगढ़वासियों के लिए एक अद्भुत अनुभव बताया।

इस अवसर पर विकास अग्रवाल ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह समय मां अम्बे की आराधना और उनके आशीर्वाद को महसूस करने का है। रायगढ़ में गरबा का आयोजन हमारी सांस्कृतिक समृद्धि को दर्शाता है, और यह देखकर गर्व होता है कि गुजरात की गरबा संस्कृति अब रायगढ़ में भी अपना स्थान बना रही है।”

कार्यक्रम के दौरान होटल अंस में गरबा की धुनों पर प्रतिभागियों और दर्शकों का जोश देखने लायक था। रायगढ़ के प्रतिष्ठित नागरिकों के साथ आम लोग भी गरबा की उमंग में डूबे नजर आए। इस आयोजन की भव्यता और शानदार व्यवस्था ने रायगढ़ के सांस्कृतिक जीवन में एक नया अध्याय जोड़ा। खबर लिखे जाने तक, होटल अंस में गरबा की धूम जारी है, और हर कोई मां अम्बे की भक्ति में डूबकर गरबा के आनंद में मग्न है।