विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

रायगढ़, 3 अक्टूबर 2024/ छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय तथा छ.ग.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार,महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा- 2024 कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय परिसर में किये जाने के साथ ही श्री जितेन्द्र कुमार जैन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायगढ़ के मार्गदर्शन एवं उनकी अध्यक्षता में तथा श्री देवेन्द्र कुमार साहू, मुख्य न्यायकि मजिस्टे्रट एवं श्रीमती अंकिता मुदलियार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के नेतृत्व में ‘नई उम्मीद घरौंदा आश्रम’ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम महात्मा गांधी की फोटो परपुष्प, नारियल अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया।

न्यायाधीशगणों का पुष्प गुच्छ से आश्रम की अधीक्षिका नेहा सिन्हा एवं संचालक मोहंती के द्वारा स्वागत सत्कार किया गया, जिसमें प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा अपने उद्बोधन में आश्रम के मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया एवं साफ -सफाई के बारे में कहते हुए उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के देखभाल, खान पान दिनचर्या व व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई। आयोजित शिविर में न्यायाधीशगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव, न्यायालयीन कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर उपस्थित रहे।

स्वच्छता ही सेवा-2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला जेल परिसर में शिविर आयोजित कर परिसर को स्वच्छ रखने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा जेल मे निरूद्ध बंदियों के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पुरस्कृत कर प्रमाण- पत्र वितरण किया गया।