पूर्वजों की याद में करवाएं गौधन भंडारा : केशरवानी

  • पितृपक्ष पर बनें अक्षय पुण्य के भागी

खरसिया। गौ सेवा संगठन के प्रमुख राकेश केशरवानी ने आम लोगों से अपील की है कि पितृपक्ष के पुनीत अवसर पर अपने पूर्वजों की याद में गौधन भंडारा करवाएं। बुधवार से पितृपक्ष प्रारंभ हो रहा है और नगर में घूमते बेसहारा भूखे-प्यासे गौवंश को यदि तृप्ति किया जाता है तो अक्षय पुण्य प्राप्त होगा। ऐसे में राकेश केशरवानी द्वारा उत्कृष्ट प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं अब तक उन्होंने गौधन भंडारे के लिए लगभग 15000 रुपए एकत्र भी कर लिए हैं। आप हम सभी अपनी-अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार गौ सेवा संगठन से मोबाइल नंबर 9826136053 पर संपर्क कर अपना योगदान दे सकते हैं। शास्त्रों ने कहा है कि गौ माता में सभी भगवान होते हैं, ऐसे में भंडारा लगवा कर न सिर्फ भगवान को बल्कि अपने-अपने पूर्वजों को भी तृप्त किया जा सकता है।