रायगढ़: लैलूंगा विधानसभा के तमनार ब्लाक के बारे में ग्रामीण जार्ज सड़क को बनाने की मांग को लेकर तीन दिनों से आंदोलन कर रहे थे, इसके समर्थन में क्षेत्रीय विधायक विद्यावती कुंज बिहारी सिदार पहुंची हुई थी, शासन-प्रशासन ग्रामीण और उद्योगों के बीच हुई वार्ता के बीच सड़क अलग-अलग उद्योगों द्वारा चार दिनों के भीतर बनाने की बात कही गई लैलूंगा विधायक ने ग्रामीणों के सहमति से आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की,
अब विधायक विद्यावती सिदार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते और कहा कि, “यदि चार दिनों के भीतर सड़क, गुणवत्ता के साथ चलने लायक नहीं बनी तो फिर वह ग्रामीणों के साथ आंदोलन करेंगे, विधायक का सापतौर पर कहना है कि, क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की समस्या से जुझना ना पड़े, साथी सालिहाभाटा चौक से हुंकराडीपा चौक तक जर्जर सड़क को मरम्मत कर बनाने की मांग की है।”
विधायक का कहना है की “मोटरसाइकिल राहगीर प्रदूषण से परेशान हो रहे हैं और उद्योग प्रबंधन पर ध्यान नहीं दे रहे यदि जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होता है तो एक बार खुद चक्का जाम पर बैठ जाएंगी।”