रायगढ़, 31 अगस्त 2024/ एक मानसिक रोगी 30 अगस्त को घरघोड़ा ब्लॉक में गली-मोहल्ले चौक चौराहे में भटक रही थी। जिसकी सूचना अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अभिषेक शर्मा को मिलने पर, उनके द्वारा तत्काल इस मामले पर संज्ञान लेते हुए, मानसिक रोगी के संबंध में जानकारी ली गई, जिस पर उसका नाम बेलमति तुलसी होना बताया गया।
उक्त मामले के संदर्भ में श्री जितेन्द्र कुमार जैन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार, न्यायाधीश श्री अभिषेक शर्मा के द्वारा उक्त मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को मानसिक स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके इस उद्देश्य से घरघोड़ा बीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में उपचार हेतु भेजा गया। जिसका प्राथमिक उपचार पश्चात् उसे आगे के उपचार हेतु संत बाबा गुरू घासीदास जी मेमोरियल गवर्नमेंट हास्पिटल रायगढ़ रेफर किया गया।
तत्पश्चात् सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ श्रीमती अंकिता मुदलियार के नेतृत्व में आगे की कार्यवाही कर मानसिक रूप से बीमार महिला को इलाज हेतु, इस संबंध में संचालित नालसा की स्कीम के अन्तर्गत विधिक सहायता प्रदान करते हुए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा संबंधित थाना एवं पैरालीगल वालिंटियर के सहयोग एवं समन्वय से मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेन्दरी बिलासपुर में उपचार हेतु दाखिल कराया गया।