रायगढ़। जिले के खरसिया चौकी क्षेत्र में सोमवार को सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार दोपहर बोतल्दा रोड पर परिजनों ने शव रखकर चक्काजाम किया। डेढ़ लाख मुआवजा देने की बात पर एक घंटे बाद चक्काजाम खत्म हुआ। दरअसल, सोमवार को बोतल्दा रोड पर स्कोर्पियो और बाइक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें निखिल दास (21) की मौत हो गई थी। जबकि उसकी बहन मेधावी और भाई मयंक दास घायल हो गए थे।
चक्काजाम से वाहनों की लगी कतार
इस मामले को लेकर मंगलवार की दोपहर बोतल्दा रोड पर शव को सडक़ पर रखकर परिजन और क्षेत्रवासियों ने चक्काजाम कर दिया। मुआवजा और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की। जिसके बाद खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची। प्रदर्शनकारियों को समझाईश दी। इस दौरान व्यस्ततम मार्ग होने के चलते वाहनों की कतार लग गए।
वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी
इस मामले में एसडीओपी प्रभात पटेल ने बताया कि, चक्काजाम कुछ देर चला। स्कोर्पियो को कल ही ड्राइवर थाने में खड़ी कर दिया था। मामले में आरोपी के खिलाफ जो भी वैद्यानिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।