बिलाईगढ़। रक्षाबंधन का पर्व मनाकर अपने घर लौट रहे एक परिवार की दर्दनाक हादसे में जान चली गई। भटगांव थाना अंतर्गत रोहिना गांव मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम अलीकुद के रहने वाले रमेश चंद्रा अपनी पत्नी रमा चंद्रा और 6 वर्षीय बेटे किशन चंद्रा के साथ अपने ससुराल उजभेत्ठी (कोसीर) से रक्षाबंधन का पर्व मना कर अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे भटगांव थाना क्षेत्र के रोहिना गांव मोड़ के पास पहुंचे, एक तेज रफ्तार कार ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
इस दर्दनाक हादसे में रमेश चंद्रा और उनकी पत्नी रमा चंद्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका 6 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से भटगांव पुलिस ने घायल बच्चे को बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। भटगांव पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही चंद्रा परिवार के घर में मातम छा गया है।