रायगढ़ :– 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर जिला भाजपा कार्यालय में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने शान से तिरंगा लहराया। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने ध्वजारोहण के दौरान कहा आजादी में शामिल हर व्यक्ति हमारा परिवार है। इस दौरान उन्होंने शहीदों के बलिदान का स्मरण करते हुए कहा आजादी के मूल्यों को कभी विस्मृत नहीं करना है। अमर शहीदों के बलिदान से मिली आजादी को सहेज कर सभी देश वासी का कर्तव्य है।
जिला भाजपा में झंडा फहराए जाने के बाद जिला भाजपा से जुड़े पदाधिकारियों ने पुलिस अधिक्षक कार्यालय में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर महात्मा गांधी के योगदानों का स्मरण दिया। तत्पश्चात सुभाष चौक में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर भी भाजपा नेताओं ने माल्यार्पण करते हुए कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा जैसे सुभाष चंद्र बोस के क्रांतिकारी नारे से आजादी मिली है। इसके बाद जिला भाजपा संगठन से जुड़े नेताओं ने कारगिल चौक में भी अमर शहीदो को पुष्प अर्पित करते हुए उनका पुण्य स्मरण किया।
मीडिया से चर्चा के दौरान उमेश अग्रवाल ने रायगढ़ वासियों को आजादी के पर्व की बधाई देते हुए कहा हर घर तिरंगा अभियान से राष्ट्र के प्रति प्रेम में भावना मजबूत हुई है। इस अभियान को राजनैतिक चश्मे से देखने की बजाय भारतीयता के नजरिए से देखने की बात कही है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता बलबीर शर्मा,गुरूपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार, सुरेश गोयल, सुरेंद्र पांडेय, रविंदर भाटिया, महेश कंकरवाल, डिग्री लाल साहू, सुमीत शर्मा, गोलू यादव, रत्थु गुप्ता, शीला तिवारी, प्रदीप श्रृंगी, शैलेश माली, महेश कंकरवाल, नरेश गोरख, सुनील थवाईत, बृजकिशोर शर्मा,नरेश पटेल, हेमकांत साहू, सतनाम सिंह, कैलाश यादव, नेहा देवांगन, मीनाक्षी मेहर, भुनेश साहू, ओमकार तिवारी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।