राजनांदगांव, 11 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को प्रदेश के राजनांदगांव जिले के दौरे पर थे। दोनों नेताओं ने मिनीमाता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि, छत्तीसगढ़ की सरकार विष्णु देव साय की धर्मपत्नी चला रही हैं। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि विष्णु देव साय की धर्म पत्नी, मैडम साय ने ही कहा है कि वो सुपर सीएम हैं।
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा अब तक यह पता नहीं चल रहा था विष्णु देव साय की सरकार में किसकी चलती है, लेकिन जब उन्होंने खुद घोषणा की, तब हमें यह पता चला की भौजी हमारी सुपर सीएम हैं।
भूपेश बघेल के इस बयान के बाद विष्णु देव साय ने कहा कि कौन सरकार चला रहा है, ये प्रदेश की जनता देख रही है।
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनी माता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद, ममतामयी मिनी माता जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। नारी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं समाज सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गए अनुकरणीय कार्य छत्तीसगढ़वासी सदैव याद रखेंगे।
सीएम ने आगे लिखा, रविवार को राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद, ममतामयी मिनी माता जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं सादर नमन किया। इस दौरान परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और समस्त प्रदेशवासियों के लिए मंगल कामना की।
मिनी माता जी ने नारी शिक्षा, महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किये। उनके बताए मार्गों पर चलकर हमारी सरकार विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए कार्य कर रही है।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.