शहीद दिनेश पटेल की जयंती पर खरसिया में अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

खरसिया। छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल के ज्येष्ठ भ्राता, शहीद नंदकुमार पटेल के लाडले वीर सपूत शहीद दिनेश पटेल की जयंती पर 10 अगस्त, शनिवार को नगर सरकार खरसिया द्वारा अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक उमेश पटेल उपस्थित रहे। उन्होंने इस कार्यक्रम में पौधारोपण करते हुए सभी से पौधों का उचित देखभाल करने की अपील की।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राधा सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश सहिस समेत समस्त पार्षदगण और एल्डरमैन ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और वृक्षारोपण किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा, मनोज गवेल, अभय मोहंती, सुकदेव डनसेना, नेत्रानंद पटेल और शहर-ग्रामीण के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भारी संख्या में उपस्थित थे।

विधायक उमेश पटेल इसके बाद खरसिया नगरपालिका के वार्ड नंबर 3 में पहुंचे, जहां उन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने जल भराव, नाली, सड़क, पानी और बिजली की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया। साथ ही, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि सड़क और नाली निर्माण समेत अन्य जरूरी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

इससे पूर्व, विधायक उमेश पटेल ने कांग्रेस के साथियों के साथ खरसिया के ठुसेकेला बारातोरहीन दाई चौक में स्थित शहीद नंदकुमार पटेल और शहीद दिनेश पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान उपस्थित कांग्रेसियों ने “शहीद दिनेश पटेल अमर रहे” के जोरदार नारे लगाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में खरसिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर और ग्रामीण के कार्यकर्ता भारी संख्या में शामिल हुए।