यमुनानगर, 10 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के यमुनानगर में सीआईए वन की टीम ने नकली करेंसी की सप्लाई करने जा रहे छह युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 लाख 91 हजार की नकली करेंसी भी बरामद हुई है।
यमुनानगर में पहले दो युवकों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ के बाद टीम ने पंचकूला में रेड की। यहां एक कार्यालय से चार आरोपियों को पकड़ा गया। उनके कब्जे से 12 लाख की नकली करेंसी पकड़ी गई। उनके खिलाफ छछरौली थाना में केस दर्ज कराया गया। आरोपियों को रिमांड पर लिया गया है।
सीआईए वन गुरमेज सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी दो युवक बाइक पर सवार होकर नकली करेंसी बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर टीम का गठन किया गया।
टीम ने बलौली टी प्वाइंट पर जाकर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ा। उनकी पहचान हडोली निवासी अरुण उर्फ लुसी और लेदा खादर निवासी शाहरुख के नाम से हुई।
आरोपी अरुण पर पहले भी लूट और चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज है। वह जमानत पर बाहर आया है। आरोपी शाहरुख 19 किलो डोडा चूरा पोस्त के साथ पकड़ा गया था और वह भी जमानत पर बाहर आया हुआ है। दोनों आपस में दोस्त हैं।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.