रायपुर, 22 जुलाई 2024/छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के प्रथम दिवस 22 जुलाई 2024 को विधानसभा में खरसिया विधायक उमेश पटेल बलौदा बाजार घटना को लेकर गरजे और कहा कि किस तरह से निर्दोष लोगों को जबरन उठाकर जेल में डाला जा रहा है। उन्होंने नाम बताते हुए बताया कि केवल कलेक्ट्रेड के मोबाईल लोकेशन के अधार पर ही गिरफ्तार कर लिए गया और बताया कि सबसे शर्मनाक बात यह है कि किसी मृत व्यक्ति को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस द्वारा जबरन लोगों को उठाया जा रहा है और दोषी बनाया जा रहा है। विधायक पटेल ने यह भी कहा कि किस तरह से पुलिस दुर्भावनावश कार्य कर रही है और यह सब सरकार के नियंत्रण और संरक्षण में हो रहा है। इसके लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।
प्रश्न काल में ओलावृष्टि से फसल नुकसान का मुद्दा उठाया
रायपुर/ छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए रवि फसलों के नुकसान को विधानसभा में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से राजस्व मंत्री को पूछा कि प्रदेश में बिगड़े मौसम एवं ओलावृष्टि तथा बेमौसम बारिस से 2023-24 में जून 2024 तक किसानों की फसलों की छतिपूर्ति हेतु कितनी राशि स्वीकृत की गई और कितनी राशि वितरित की गई है और कितनी राशि शेष है साथ ही साथ कितना-कितना मुआवजा देने का नियम है के संबंध में पूछा। जिस पर राजस्व मंत्री ने लिखित उत्तर में बताया कि किसानों को क्षतिपूर्ति हेतु 44 करोड़ 84 लाख 92 हजार 164 रूपए स्वीकृत की गई है जिनमें 23 करोड़ 49 लाख 29 हजार 528 रूपए शेष होना स्वीकार किया। इस प्रकार विधायक उमेश पटेल अपने अतरांकित प्रश्न के माध्यम से सहकारिता विभाग से पूछा कि सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को दिए गए ऋण में बैंक और समितियों में असंतुलन के बारे में जानकारी चाहा जिस पर सहकारिता मंत्री ने लिखित में जवाब दिया कि बैंको में और सहकारी समितियों मे ऋण असंतुलन पाया गया है जिसके कारणों की समीक्षा हेतु कमिटी का गठन होना बताया। इस प्रकार विधायक उमेश पटेल विधानसभा के प्रथम दिन ही सरकार के विफलताओं पर प्रहार किया।
विधायक पटेल ने सदन में पूर्व विधायक लक्ष्मी पटेल को दिया श्रद्धांजलि
रायपुर/ खरसिया विधानसभा के पूर्व विधायक श्री लक्ष्मी पटेल जी के निधन पर सदन में अपनी गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि श्री लक्ष्मी पटेल जी का आशीर्वाद हमेशा मुझे अपने पिता के सामान प्राप्त होता रहा है। वे मुझे हमेशा मार्गदर्शन देते रहे और मैं भी अपने पिता के सामान उनका मार्गदर्शन लेता रहा। उनका निधन इस सदन के साथ क्षेत्र के साथ मेरे लिए व्यक्तिगत रूप अपूरणीय क्षति है। मैं प्रार्थना करता हूं कि परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान देवें।