रायगढ़ : हाथी के हमले से ग्रामीण की मौत, सुबह की घटना ! वन विभाग और पुलिस मौके पर..

रायगढ़। हाथी और मानव द्वंद से जुड़ी एक बड़ी खबर धरमजयगढ़ वनमण्डल के छाल रेंज से सामने आई है। जहाँ हाथी के हमले से ग्रामीण की हुई मौत हो गई है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना आज सुबह लगभग 5:00 बजे की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, हाथी के हमले से मारे गए ग्रामीण कूड़ेकेला निवासी राजू दास उम्र 45 वर्ष है। जो आज अलसुबह डोरी बिनने घर से निकाला था। डोरी बिनने के दौरान मृतक का जंगली हाथी से आमना सामना हो गया। अचानक सामने आए हाथी से मृतक ने बचने का प्रयास किया,लेकिन चंगुल से वह नहीं निकल सका। हांथी ने मृतक को पटक-पटक के मौत के घाट उतार दिया। वन विभाग द्वारा बताया गया है की एक हाथी जंगल में विचर कर रहा है। वनांचल क्षेत्र के ग्रामीणों को हाथी से बचने के लिए सावधानी बरतने की चेतावनी दी गई है।