ऐप पर पढ़ें
छत्तीसगढ़ में एनआईए की टीम ने शुक्रवार को प्रदेश की कई ठिकानों में छापेमारी की है। एनआईए की टीम ने नक्सली प्रभावित लगभग चार से छह गांवों में छापेमारी की है। प्लीज दौरान उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने उनके कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज, मोबाइल फोन, प्रिंटर और 39 हजार कैश जप्त किया गया है। टीम ने कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित गांवों मुजालगोंडी, कलमुचे, आमाबेड़ा और जिवलामारी में दबिश दी है। बता दें कि एनआईए की टीम भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या की जांच करने पहुंची है। इस दौरान उन्होंने कार्रवाई की है।
एनआईए की टीम बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच कर रही है। इसी मामले में दो दिन पहले भी बस्तर संभाग के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। टीम ने दो दिन पहले नारायणपुर के कई ठिकानों पर दबिश दी थी। अब टीम ने नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के लगभग चार से छह गांवों में दबिश दी है। इस दौरान उन्होंने दो लोगों की गिरफ्तारी की है। एनआईए के द्वारा भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की थी।
बीते दिनों एनआईए के द्वारा यूथ कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लालू कोर्राम और जिला महासचिव शिवानंद नाग के घर दबिश दी थी। इसके बाद कुछ सरपंचों को कोतवाली थाना में पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। दूसरी ओर भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या मामले में एनआईए कांग्रेसी नेताओं के घर सुबह ही पहुंच गई थी।