महादेव सट्टा के आरोपी चंद्रभूषण समेत अन्य आरोपी न्यायिक हिरासत में, जल्द बड़ा‌ खुलासा

ऐप पर पढ़ें

छत्तीसगढ़ महादेव सट्टा ऐप मामले में रायपुर स्पेशल कोर्ट में गुरुवार को आरोपियों की पेशी हुई। दोनों पक्षों में काफी देर बहस के बाद कोर्ट ने जेल में बंद आरोपियों की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सभी आरोपियों को 10 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है। इसमें निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, राहुल, रितेश यादव, भीम यादव, अमित अग्रवाल, सुनील दमानी, सतीश चंद्राकर और अर्जुन यादव शामिल हैं। 

ईओडब्ल्यू से मिली जानकारी के अनुसार, जेल में बंद आरोपी राहुल हवाला के पैसे को चंद्रभूषण वर्मा तक पहुंचाने का काम करता था। वहीं रितेश यादव पैनल ऑपरेटर का कार्य करता था। वह हवाला के पैसे को  चंद्रभूषण वर्मा और सतीश चंद्राकर को देता था। सभी तरफ से पैसे निलंबित आईएएस चंद्रभूषण वर्मा के हाथों में जाता था। आरोपियों ने मिलकर बड़ी मात्रा में रुपए जमा कराया है। 

बता दें कि प्रदेश में 9 मई को महादेव सट्टा ऐप मामले में ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने 29 ठिकानों पर रेड मारकर कार्रवाई की थी। उसके अगले दिन यानि 10 मई को रायपुर के कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश किया गया था, तब से वे रिमांड पर जेल में हैं।