वाराणसी:
नरेंद्र मोदी रविवार को लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के पद की शपथ लेने वाले हैं। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में खुशी का माहौल है। काशी की जनता ने मोदी को शुभकामनाएं देते हुए आम जनमानस से जुड़े मुद्दे पर काम करने की अपील की।
इंद्रजीत शर्मा नाम के एक शख्स का कहना है कि पीएम मोदी ने अपने दस साल के कार्यकाल में अच्छा काम किया है। बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है। हमें उम्मीद है कि पीएम मोदी रोजगार सृजन को लेकर बड़े कदम उठाएंगे। गरीबी बढ़ रही है। महंगाई को कम करें। उम्मीद है, जो भी काम पीएम मोदी आगे करेंगे, अच्छा करेंगे।
मुन्ना जायसवाल का कहना है कि मोदी के तीसरी बार पीएम बनने के बाद देश आगे जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से भारत को दुनिया में पहचान मिली है। पिछले दस सालों में पीएम मोदी ने तमाम विकास के काम कर इतिहास रचा है। पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें है। मोदी के जैसा प्रधानमंत्री भविष्य में होना मुश्किल है।
शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि पीएम मोदी को काशी की जनता की तरफ से शुभकामनाएं। वो हमारे काशी से तीसरी बार सांसद चुने गए हैं, जो हम सब के लिए गौरव की बात है। मुझे उम्मीद है कि अगले पांच सालों तक सरकार बेहतर तरीके से चलेगी। चुनाव में भाजपा का बेहतर प्रदर्शन रहा, लेकिन रोजगार को लेकर युवाओं में मन में तमाम तरह के सवाल हैं। मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में रोजगार को लेकर बड़ा कदम उठाएंगे।
प्रमोद सिंह का कहना है कि काशी और देश की जनता के लिए यह गौरव की बात है कि नरेंद्र मोदी देश में तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने दो कार्यकाल में तमाम मोर्चों पर इतिहास रचने का काम किया।
राजेश गुप्ता का कहना है कि ये खुशी की बात है कि पीएम मोदी तीसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। बतौर प्रधानमंत्री उन्होंने अच्छा काम किया है और हमें उम्मीद है कि आगे भी करेंगे। बेरोजगारी को दूर करते हुए महंगाई पर अंकुश लगाने का काम जरूर करेंगे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.