लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक साल के भीतर दोबारा चुनाव होने की बात कहते हुए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा है। इसके साथ ही भूपेश बघेल ने अपने बयान के पीछे कई तरह के तर्क भी दिए हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से लोकसभा चुनाव हारने के बाद कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए पहुंचे हुए थे, इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चर्चा में यह बयान दिया है। भूपेश बघेल का यह बयान इन दिनों सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। आज भले ही देश में एनडीए की सरकार बन रही है, लेकिन इस बार बीजेपी को अपने दम पर बहुमत नहीं मिला है। भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में 240 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके साथ ही एनडीए गठबंधन को मिलाकर भाजपा देश में सरकार बनाने जा रही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए मध्यावती चुनाव होने की उम्मीद जताई है।